देश व विदेश में हिमाचल प्रदेश को फल राज्य के रूप में विकसित करने के लिए तेजी से कार्य करेगी प्रदेश सरकार। यह बात आज राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने ठियोग उपमण्डल की पराला मण्डी के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने इस दौरान 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक तकनीकी से युक्त प्रोसेसिंग प्लान, 60 करोड़ रुपये से निर्मित हो रहे सीए स्टोर, 8.5 करोड़ रुपये से पराला मण्डी में निर्मित हो रही दुकानें, पार्किंग और माकेर्टिंंग याड, संधू में सीए स्टोर के लिए स्थान तथा शिलारू मण्डी में चल रहे कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए ताकि बागवानों को इस आधुनिकीकरण से युक्त मण्डी का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से मण्डी में चल रहे कार्यों की जानकारी ली तथा प्रोसेसिंग प्लांट में कार्य शुरु होने के दौरान ट्रकों की लोडिंग-अनलोडिंग तथा ट्रकों के आने-जाने की व्यवस्था के विषय में भी विस्तृत विचार-विमर्श किया। बागवानी मंत्री ने पराला मण्डी में सुलभ शौचालय तथा पानी व्यवस्था को एवं मण्डी के इर्द-गिर्द रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में गुणवत्तायुक्त सेब तैयार हो सके, जिससे हमारे सेब की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो तथा बागवानों की आय मंे तीव्रता से तेजी आ सके।

उन्होंने इस दौरान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बागवानों को आधुनिक बागवानी की जानकारी बगीचों मंे तथा पंचायत स्तर पर सेमीनारों के माध्यम से दें ताकि प्रदेश का बागवान नई आधुनिकी के विषय में जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि हम जिला शिमला में 5-6 जगहों को चयनित कर क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर बागवानों द्वारा दिए गए सुझावों को धरातल पर करेंगे। उन्होंने कहा कि इन सब सुविधाओं से युक्त पराला मण्डी बागवानों को लाभान्वित करने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बागवानी मंत्री द्वारा लोगों को समस्याओं को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया गया तथा विभाग के अधिकारियों को इन समस्याओं को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कोटखाई के जागरूक बागवान प्रेम चैहान ने बागवानी की नई तकनीकी विषय में विचार-विमर्श किया तथा कोटखाई के प्रताप चैहान ने सेब की पेटियों तथा ट्रे एवं बागवानी से जुड़े अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर, बागवानी विभाग के उप-निदेशक कर्म सिंह वर्मा, महा प्रबंधक एचपीएमसी हितेश आजाद, उपमण्डलाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा, कृषि उपज विपणन समिति शिमला-किन्नौर के सचिव देव राज कश्यप, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष केयर सिंह खाची, प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सुधीर आजाद, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अतुल शर्मा, ठियोग ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस नरेन्द्र कंवर, कोटखाई ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस मोती लाल धीरटा एवं ठियोग तथा जुब्बल-कोटखाई के कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Previous articleCM Discusses CU With Union Edu Minister
Next articleAgnihotri Urges To Release Remaining Rs. 340 Cr. For Phina Singh Project

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here