सिस्टर निवेदिता गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज टीचिंग एसोसिएशन ने हमीरपुर में बन रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग महाविद्यालय खोलने की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया है। संघ की मुख्य सलाहकर डॉ संतोष मांटा सलाहकार किरण धर्मा , प्रधान डॉ सुनीता वर्मा उप प्रधान डॉक्टर संगीता शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज में सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा करके प्रदेश की नर्सिंग एसोसिएशन की लंबी मांग को पूरा किया है। जिसके लिए संगठन उनका आभारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस नर्सिंग कॉलेज को शीघ्र अति शीघ्र इसी साल से आरंभ करने की मांग करते हुए पूरा स्टॉफ भरने की भी मांग की । ।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह चंबा ,नाहन , टांडा मेडिकल कॉलेज में भी सरकारी क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए प्रयास करें क्योंकि इन मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए प्रदेश सरकार के पास पहले से ही प्रपोजल पड़े हैं । और नर्सिंग कॉलेज की भी यह आवश्यकता है कि हर सरकारी मेडिकल कॉलेज के साथ एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज भी होना आवश्यक है। इन कॉलेजों के खुलने से जहां प्रदेश में नर्सिंग टीचिंग फैकल्टी को पदोन्नति के अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे वहीं सरकारी कॉलेज से नर्सिंग करने वाली छात्राओं को सस्ती शिक्षा प्राप्त होगी जबकि निजी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं को भारी-भरकम फीस देनी पड़ती है । डॉ संतोष मांटा , सुनीता वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई घोषणा से गरीब घर की लड़कियां भी अब नर्सिंग कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।

Previous articleFirst Youth20 (Y20) Inception Meeting 2023
Next article भारत योजना के अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here