जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दृष्टिगत 31 मई, 2022 को अन्नाडेल से कनेडी चैक वाया गलेन कुमारहाउस सड़क प्रातः 7 बजे से प्रधानमंत्री के प्रस्थान 2 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगी। उन्हांेने कहा कि कैथु निवासी जो छोटे वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं वे अन्नाडेल से कैथु वाया पुलिस लाईन मार्ग से आवागमन करेंगे।

उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर जनमानस प्रवेश से पहले अपना फोन, पर्स व जेब में रखा अन्य सामान लाईटर, माचिस, सिगरेट सिक्योरिटी चैक के लिए अपने हाथ में निकाले, हर व्यक्ति केवल डीएफएमडी गेट से ही प्रवेश करें, अपना बैग, पर्स सुरक्षा चैक के लिए सुरक्षा अधिकारी को दिखाएं, पानी की बोतल, टिफिन, कैरी बैग, काला कपड़ा व अन्य भारी सामान अन्दर लाना निषेध है, प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की वीडियो रिकाॅर्डिंग होगी इसलिए प्रवेश करते समय मास्क उतार दें, कैमरा व अन्य इलैक्ट्राॅनिक उपकरण ले जाना निषेध है, अपने बैग व अन्य सामान की जिम्मेवारी स्वयं लें तथा शराब व अन्य नशा का सेवन करके प्रवेश निषेध है। प्रधानमंत्री के आगमन के तहत सुरक्षा की दृष्टि के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है।

 

 

Previous articleCM Reviews Preparedness for PM Visit
Next articlePARAM ANANTA Supercomputer commissioned IIT, Gandhinagar Supercomputer

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here