बागवानी, राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां रिज मैदान पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल बैंकिंग के युग में आमजन का सजग एवं सतर्क रहना आवश्यक है, ताकि धोखाधड़ी के शिकार होने से बचा जा सके और वित्तीय समावेशन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 13 फरवरी से 17 फरवरी, 2023 तक मनाया जा रहा है। जगत सिंह नेगी ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य हर वर्ग को धरातल पर जागरूक करना होगा तथा उन्हें विभिन्न डिजिटल सुविधाओं एवं ऋण संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी और राज्य के समस्त जिलों में स्कूल, कॉलेज एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण लोगों को भी डिजिटल युग की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। बागवानी मंत्री ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व मंदी के दौर में मजबूत है और इसके लिए हमारी बैंकिंग व्यवस्था को श्रेय जाना चाहिए तथा कृषि ऋण के संदर्भ में सार्वजनिक बैंक उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व आरबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.एस. अमर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आरबीआई के डीजीएम पीताम्बर अग्रवाल, पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश गर्ग, राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा व अन्य आरबीआई के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleRashtriya Sanskriti Mahotsav 2023 
Next articleHP And Goa To Work Together For Tourism Promotion

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here