रोहडू काॅलेज में प्राचार्य द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ मामले को लेकर सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश ने कड़ा संज्ञान लिया है। बोर्ड की उपाध्यक्षा श्रीमती रूपा शर्मा ने इस घिनौनी हरकत के लिए शिक्षकों को शर्मसार करने वाला घटिया अपराध बताया। इस अपराध की निंदा करते हुए श्रीमती शर्मा ने पुलिस को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से कहा कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि अपराधी को सजा का प्रावधान करके सही सजा दिलाई जाए। उन्होंने पुलिस से ये भी कहा कि गिरफ्तार प्राचार्य की किसी भी कीमत पर जमानत नहीं होनी चाहिए अन्यथा बेटियों व अभिभावकों में असुरक्षा का माहौल बढ़ेगा तथा दूसरे इस तरह की घटिया मानसिकता वाले लोगों का उत्साह भी बढ़ेगा। श्रीमती शर्मा ने कहा कि शिक्षा संस्थान एक मंदिर है। यहां से ज्ञान प्राप्त कर हमारी युवा पीढ़ी राष्ट्र सेवा से प्रेरित होकर एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाती है, यदि इस मंदिर में ही इस प्रकार के घिनौने अपराध पुल्कित व पोषित होंगे तो शिक्षक जो अच्छे नागरिक बनाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, वहीं ऐसी निंदनीय घटना को अंजाम देंगे तो हम समाज में कैसे अपने बच्चों को सुरक्षित रखकर एक सुदृढ़ समाज बना पाएंगे। श्रीमती रूपा शर्मा ने प्राचार्य की इस अपराधिक घिनौनी हरकत की कड़े शब्दों में निंदा व भत्र्सना की है।

Previous articlePromoting Science Communication and Education in Indian Languages is One of the Key Focuses of the Modi Government
Next articleहिमाचल विवि के दिव्यांग खिलाड़ियों ने राज्य पैरा स्पोर्ट्स में 14 पदक जीतकर तहलका मचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here