सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला से किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला ने बताया कि 7 अगस्त से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन्हें कवर किया जा सके।

यह अभियान 3 चरणों में होगा पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक तथा तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक होगा। आगे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के पीछे सरकार का यह उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के ना रहे तथा जो छूट गए हैं उनका भी टीकाकरण सुनिश्चित हो। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनीष सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ ईशा ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिमला के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Revamping Himachal Pradesh’s Handloom And Handicraft Sector

Previous articleRevamping Himachal Pradesh’s Handloom And Handicraft Sector
Next articleBCS Conquers The Heights Of Mentok Kangri 6270m : A Triumph Of Bravery And Teamwork

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here