आज सेजेस संस्था द्वारा बसंत ऋतु में आयोजित किए जाने वाली प्राकृति की सैर (Nature walk ) का आयोजन किया गया जिसमें सोसाइटी के 120 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया ।सुबह 11 बजे छराबडा़ से शुरू हो कर राष्ट्रपति निवास रिट्रीट पर यह सैर सम्पन हुई। डीएवी न्यू शिमला, खलीनी पब्लिक स्कूल, लौरेटो पब्लिक स्कूल भराड़ीऔर आकलैंड हाउस स्कूल फॉर गर्लज़ और औकलैंड हाउस स्कूल फौर बाॅयज़ के विद्यार्थियों ने अपनेअध्यापकों के साथ भाग लिया। आरटरेक शिमला में तैनात दो सीनियर अफसर अपनें परिवारों सहित इस आयोजन में शामिल हुए। (सेजेस नेचर वॉक)

सभी सदस्यों ने 1.00 से 2:00 बजे के टाइम सलौट में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट जो कि आज ही आम जनता के लिए खोला गया है, का दौरा किया । यह उन सब के लिए एक बहुत ही रोमांचक अनुभव रहा। राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के वैभव ने सभी के दिलों में एक छाप छोड़ी । ट्यूलिप गार्डन ने सभी सदस्यों का मन मोह लिया। तत्पश्चात सभी ने दोपहर के भोजन का लुफ्त उठाया और आसपास के वाणिज्य और फूलो की सराहना की। इन्हीं खूबसूरत हरी वादियों में सेजेस ने अपनी एजीएम को क्रियानतिव किया और न ई कार्यकारिणी का चयन किया। सेजिज़ ने शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी का हर संभव सहायता के लिए धन्यवाद किया।

HP Daily News Bulletin 23/04/2023

Previous articleSukhu Lauds Medical Reforms And Healthcare Workers
Next articleWorld YWCA Day Celebrated On Safe Spaces And Mental Health by YWCA of Shimla

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here