हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (HPUTWA) में सरकार द्वारा शिक्षकों को यूजीसी वेतनमान नहीं देने के खिलाफ आंदोलन का फैसला लिया है| विश्वविद्यालय में (HPUTWA) की एक आपात बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी शिक्षक अपनी मांग के समर्थन में रोज दो घंटे की गेट मीटिंग कर रोष जताएँगे| इस दौरान वह कोई भी काम नहीं करेंगे| (HPUTWA) के महासचिव जोगिन्द्र सकलानी ने बताया कि यदि सरकार ने शिक्षकों की मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को उग्र रूप से दिया जाएगा| बैठक में नौकरशाही द्वारा शिक्षक विरोधी रवैया अपनाने की कड़ी निंदा की गई| बैठक में यह फैसला लिया गया कि यूजीसी वेतनमान शीघ्र जारी नहीं होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षक उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करेंगे| आपात बैठक में (HPUTWA) उपाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. सुनीता, डॉ. योगराज और प्रेस सचिव डॉ. अजय कुमार इत्यादि शामिल थे|

Previous articleDr Jitendra Singh Launches Single National Portal for Biotech Researchers and Start-Ups
Next articleCM inaugurates 33 KV Power Sub-Station and Bridge over Tirthan Khud at Balkichowki in district Mandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here