आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलीणी, शिमला, में ‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता‘ (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 100% मतदान को साधना है, जो विधानसभा 63-शिमला शहरी में हो रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या, बच्चों और अध्यापकों ने एक शपथ ली, जिसमें उन्होंने मतदान के महत्व को साझा किया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, प्रवक्ताओं और अध्यापकों ने इस अभियान में भाग लिया।

निर्वाचक साक्षरता क्लब व नोडल अधिकारी ने इस अवसर पर 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, सर्विस वोटर, एन.आर.आई.वोटर, बैलट पेपर वोट से जुड़ी जानकारी भी बच्चों के मध्य साझा की गई।

SVEEP activities conducted at Polling station Jhunjhun ( low VTR) by AWW and mahila mandal Under 61 THEOG AC.

शिमला में ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Previous articleसेना प्रशिक्षण कमांड इन्वेस्टीचर समारोह 2024 में उत्कृष्टता की ज्योति
Next articleChildren’s Theatre Festival In Shimla: Enchanting Theatre Festival Season Two

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here