प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी शिमला द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज चम्याणा में वृक्षारोपण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस शिमला के सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लेडी गवर्नर एवं अध्यक्ष, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस जानकी शुक्ला एवं (डॉ) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबंधन समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा सबसे पहले चिनार का पौधा लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 200 पौधों को रोपित किया गया, जिसमें चिनार के 10, हाइड्रेजिया के 100, दयार के 20, हैजिस के 20, साल के 30 व अन्य प्रजाति के पौधे शामिल है। उसके पश्चात् अध्यक्षा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया जिसमें शूराला, चम्याणा, शनान एवं भट्टाकुफ़र के स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शिमला एवं शिमला नर्सिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही गतिविधि सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि भूमि के दोहन को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा साथ ही साथ उनकी सही तरह से देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान अस्पताल से आये 12 दंत चिकित्सकों के दल, दीन दयाल अस्पताल, शिमला से आए गायनोक्लोजिस्ट एवं चिकित्सक तथा (डॉ०) नेहा सूद, त्वचा विशेषज्ञ ने भाग लिया तथा उनके द्वारा स्थानीय लोगों सहित शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र- छात्राओं की निशुल्क जांच की गई।

मुख्य अतिथि द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता किट भी प्रदान की गई। मोहित सूद, प्रबंध निदेशक शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला ने लेडी गवर्नर एवं अध्यक्ष अस्पताल कल्याण अनुभाग जानकी शुक्ला, (डॉ) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबंधन समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली, राज्य रेडक्रॉस से आये प्रतिनिधियों, एवं सदस्यों, वन विभाग से आये कर्मचारियों, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल एवं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आये चिकित्सकों के दलों का धन्यवाद किया।

Strategic Air Strip And Ammunition Depot Relocation In Spiti Valley

Previous articleविश्व स्तनपान सप्ताह 2023: स्तनपान के महत्व पर जिला कार्यक्रम आयोजित
Next articleHP Daily News Bulletin 05/08/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here