पर्यावरण की एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन सोलन आई टी आई में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के द्वारा डिस्ट्रिक्ट लेवल सर्विलेंस टास्क फोर्स की चेयरमैन कम डिप्टी कमिश्नर सोलन की अध्यक्षता में किया गया। यह कॉन्फ्रेंस माननीय एनजीटी के ओए नंबर 360/2018 दिनांक 8 फरवरी 2022 के आदेशानुसार आयोजित की गई। इस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट प्लान के बारे में बताया गया। इसके बाद यह बताया गया सीपीसीबी ने 07 प्रकार के प्रदूषण प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट इन्वायरमेंट प्लांट को एनजीटी के आदेशों के बाद तैयार किया था। सर्वप्रथम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के ऊपर चर्चा की गयी जिसमें प्लास्टिक वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट, ई वेस्ट, सीएनडी वेस्ट,

हजार्ड्स वेस्ट, वायु प्रदूषण प्रबंधन, जल प्रदूषण प्रबंधन, घरेलू जल प्रदूषण व् औद्योगिक जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण तथ खनन प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पहले तो पर्यावरण के कानूनों के बारे में बताया गया। फिर प्रदूषण से होने वाली समस्याओं तथा उनके संभावित समाधान के बारे में बताया गया। इसके साथ साथ सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने तथा प्रयोग के कर होने वाले 01 July 2022 प्रतिबंध हेतु जागरूक किया गया। इस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिछले वर्ष में की गई जागरूक अभियान वायु गुणवत्ता, नदियों के जल की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए के लिए उठाए गए कदमो के बारे में बताया गया तथा ऐसे सभी को एक साथ मिलकर पर्यावरण की समस्या का समाधान करने हेतु एकसाथ मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया गया।

Previous articleImpact On Women & Children — WCD Organises Sub Zonal Meet Outlining 8 Yrs of Achievements
Next articleSwasth Himachal Samridh Himachal — Round 5 of the Quiz

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here