लाहुल स्पीति के स्पीति के हर साल मनाए जाने वाले स्पीति फेस्टिवल 2021 में खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ एक सांस्कृतिक संध्या भी होती है।इसी संध्या में स्पीति की लड़कियों ने लद्दाखी लोक नृत्य पेश किया। स्पीति की संस्कृति का काफी हिस्सा लद्दाख की संस्कृति से मिलता है।
![YouTube player](https://i.ytimg.com/vi/FJCUejz34fE/maxresdefault.jpg)