उमा ठाकुर, शिमला|

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

महानायक अमिताभ बच्चन से भी 9 साल के हमारे शिमला के अरुणोदय ने नाटी के स्टेप करवा दिए,यह शानदार है।

जगदीश शर्मा जी (डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिसर) व ममता पॉल जी (सीडीपीओ) को कोष लेखा एवं लाटरीज विभाग के समस्त अधिकारियो व कर्मचारियो की ओर से हार्दिक बधाई। अरुणोदय को शुभ आशीर्वाद।

निश्चित रूप से यह गर्व और गौरव के पल होते हैं जब आपको जानने वाला एक बच्चा टीवी के एक बड़े मंच पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठता है और हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नाटी डालता है और इस बच्चे पर प्यार उड़ेलते हुए स्वयं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर स्वयं को नाटी डालने से रोक नहीं पाते हैं और यही पल हिमाचल के लिए गर्व के है।
हिमाचल की सभ्यता, संस्कृति व नृत्य को यह बच्चा एक बड़े मंच पर जिस प्रकार से पहचान दे गया कोई सोच भी नही सकता था, इसके लिए अरुणोदय को जितना आशीर्वाद दिया जाए कम है।

अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा जी डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिसर है और माता ममता पॉल जी महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ के पद पर कार्य कर रही है। अरुणोदय जो इस समय कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर स्टूडेंट वीक स्पेशल में भाग ले रहा है की उपलब्धि पर माता सहित पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

मूलतः कोटखाई के देवगढ़ पंचायत से संबंधित है, अरुणोदय निश्चित रूप से हम सबके लिए केबीसी के मंच पर गौरव के पल दे रहे है।यह कोई छोटी बात नही है कि स्वयं अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि अमूमन वे ऐसा करते नहीं है लेकिन इस बच्चे ने यह करवा दिया अरुणोदय जो केवल 9 साल के हैं और चौथी कक्षा में सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला में पढ़ते हैं। यह एपिसोड 25 और 29 नवम्बर को प्रसारित होगा।

अरुणोदय पढ़ाई के साथ अपनी प्रतिभा के बल पर सबके सहयोग व स्नेह से आगे बढ़ता रहे।

Previous articleदृष्टिबाधित और बधिर जज बन सकते हैं, हिमाचल में स्कूल लेक्चरर बनने पर रोक
Next articleFree Medicine Scheme Proves a Boon to Needy and Weaker Sections

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here