राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 18th मई, 2015, शिमला
आकलैंड स्कूल ने दसवीं और 12वीं के परिणाम में मारी बाजी; सोनाली नेगी, कीर्ति शर्मा और दिव्या ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए
सोमवार को घोषित हुए हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के साथ ही आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शहर के निजी स्कूलों के बच्चों ने भी बाजी मारी है। शिमला आकलैंड स्कूल में आईएससी और आईसीएसई 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें 10वीं में 91 छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी। इसमें सोनाली नेगी, कीर्ति शर्मा और दिव्या ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। तो वहीं शुभि महेश्वरी, अंशिता शर्मा ने 94 फीसदी, अंकिता राघव ने 93.4 फीसदी, प्राची गोयल ने 92.6 फीसदी, मुस्कान कश्यप और सृष्टि तुली ने 92.4 फीसदी, एरिका मेहता और रिधि वर्मा ने 92.2 फीसदी, मुस्कान वर्मा और मुस्कान डांग ने 91.2, साक्षी गर्ग और हरगुन कौर बरार ने 91 फीसदी, मनमीत कौर 90.4, विनिता गुप्ता 90.2 नितिका दत्त 90 फीसदी अंक हासिल किए।
इसके साथ ही स्कूल ने आईएससी प्लस टू लेवल पर भी बेहतर परिणाम पाया है। इस परीक्षा में आकलैंड स्कूल की 67 छात्राएं पास हुई है जिसमें साइंस स्ट्रीम में आरूषि वर्मा ने 91.25 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही मरसुम बागरा ने 90.50 फीसदी और श्रेया सूद ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम तान्या गुप्ता ने 92.75 फीसदी, अंकिता रोहता ने 90.50 फीसदी, सुखमन जोत ने 90 फीसदी, मानसी वर्मा 94 फीसदी, दृष्टि 92.25 फीसदी अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही हीयुमनीटि स्ट्रीम में मुस्कान चीभ ने 96.25 फीसदी, अदिति सिंह जनदेव ने 94.25 फीसदी, वैशाली सिंघा ने 94 फीसदी और दृष्टि ने 92.25 फीसदी अंक प्राप्त किए। स्कूल की छात्राओं के इस बेहतर प्रदर्शन पर प्राचार्य ने छात्राओं और स्टाफ को दी शुभकामनाएं दी।
बीएसएन स्कूल के छात्र छाए
बीएसएन स्कूल के छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के छात्र अमन ठाकुर ने 92 फीसदी अंक लेकर पहला, सुमेधा रानी शर्मा ने 91 फीसदी प्राप्त कर दूसरा और जीशान ने 90 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा कुलदीप भट्ट 88 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और हिमानी कश्यप 87 फीसदी के साथ पांचवें स्थान पर रहे। छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्रों को बधाई दी है।
शिमला पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शत प्रतिशत; पहली और दूसरी डिवीजन में पास हुए बच्चे
शिमला पब्लिक स्कूल का दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के 52 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे जिसमें 47 छात्र फस्र्ट और 5 छात्र सैकेंड डिवीजन में पास हुए हैं। टॉपर की लिस्ट में इशिता नेगी ने 93 फीसदी, अखिलेश सिंह नेगी 89, वंशिका चंदेल 89, अक्षत सिंह और अंकिता ठाकुर 88 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। विषयवार टॉपर में इंग्लिश में अखिलेश नेगी और इशिता नेगी ने 88 फीसदी अंक प्राप्त किए। हिंदी में इशिता नेगी और ज्योतिश शर्मा ने 96 फीसदी, हिस्ट्री और मैथ में इशिता नेगी ने 92 फीसदी, साइंस में इशिता नेगी ने 88 फीसदी, कामर्स में तरूणा निनत ने 95 और कम्प्यूटर में जोतिश शर्मा ने 78 फीसदी और पीईडी में विचल सिंह ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
पोर्टमोर की मोनिका ने हासिल किए 91 फीसदी
दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर स्कूल की छात्रा मोनिका मेहता ने 91 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। नैनिका चौहान ने 90 फीसदी अंक लेकर दूसरा और प्रियंजलि राजटा ने 88 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कमलानगर संजौली का परीक्षा परिणाम 94.23 फीसदी रहा।
विद्यालय में प्रथम स्थान पर अमित चंदेल ने 700 में से 662 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि रविकान्त ने 700 में से 654 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और निकिता वर्मा ने 651 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
फागली स्कूल में जया प्रथम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली की जया शर्मा ने 84 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। जबकि शबनम ने 79 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा और मास्टर युवराज ने 68 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और स्कूल के स्टाफ की सराहना की।
वाणी एवं श्रवण दोष स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत; 5 विशेष बच्चे फस्र्ट डिवीजन में पास
हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद शिमला द्वारा संचालित वाणी व श्रवण दोष एवं दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय ढली के 11 बच्चों ने दसवीं की एचपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इनमें से 5 विशेष बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद शिमला की महासचिव राजकुमारी सोनी व विद्यालय की प्रधानाचार्य विनय कुमारी ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल के बच्चों ने भी परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने अध्यापकों को दिया।
गुम्मा पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत
गुम्मा पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं का 2014-15 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और 99 फीसदी बच्चे प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए। कक्षा के औसत अंक 77.46 फीसदी रहे। स्कूल प्रबन्धक, कृश्ण सिंह ने सभी बच्चों व अविभावको को शुभकामनाएं दी है तथा इसे स्कूल अध्यापकों तथा बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है।
क्रिसेंट स्कूल के शरद 96 फीसदी के साथ फस्र्ट
क्रिसेंट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टुटू में दसवीं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। स्कूल के आठ टॉप छात्रों में शरद यादव ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान, साक्षी कश्यप 93.14 फीसदी अंक के साथ दूसरे, मानस पांडे 90.71 फीसदी के साथ तीसरे, रिंकेश गौतम 627 अंकों के साथ चौथे स्थान पर, राशी पुरी 623 अंकों के साथ पांचवें, सुमेश बन्याल 610 अंकों के साथ छठे, काजल नाहर 608 अंकों के साथ सातवें और ज्योति चौहान 601 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर रहीं।
सिटी पब्लिक स्कूल कमलानगर का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में नीतिका शर्मा 95.14 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। मृदुल ने 92.71 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान, युवराज 90.28 अंक लेकर तीसरे स्थान पर, आयुष पाप्टा 89.28 प्रतिशत अंक लेकर चौथे तथा सौरव शर्मा 88.57 प्रतिशत अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे। स्कूल के अधिकतर छात्रों ने यह परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष राप्टा ने कहा कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है।
रावमापा शोघी में भी अव्वल रहे छात्र
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में वर्ष 2014-15 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं का परीक्षा परिणाम 91 फीसदी रहा। इसमें स्कूल के विकास ने 91.42 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला, जितेंद्र ने 85 फीसदी के साथ दूसरा और अनु ने 83.6 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रधानाचार्य शकुंतला पाठक व समस्त अध्यापकों ने छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
ठियोग के स्कूलों के छात्रों ने भी दिखाया कमाल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवी कक्षा की बोर्ड परिक्षा मे हिमालयन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ ने हमेशा की तरह बेहतरीन प्रर्दशन किया है। इस विद्यालय के 18 विद्यार्थियो ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। विद्यालय की छात्रा अनुपमा शर्मा न सर्वाधिक 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि प्रिया धीमान व परिक्षित वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक अम्बिका रायटा ने 88 प्रतिशत, दीपक शर्मा 87 प्रतिशत, शिवांगी शर्मा ने 86 प्रतिशत, शिवानी व तनवी ने 85 प्रतिशत व पंकज चौहान ने 84 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 40 विद्यार्थियो मे से 35 ने 70 प्रतिशत अंक जबकि अन्य विद्यार्थियो ने 65 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। विद्यालय के इस शानदार परिक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बीआर मुसाफिर, उपप्रबंधक रमेश खाची ने सभी अध्यापको एवं अविभावको को बधाई दी है। परिक्षा परिणाम को लेकर खुशी जताते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य मनु प्रकाश शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य राकेश वर्मा तथा अध्यापक वर्ग ने सभी विद्यार्थियो को बधाई दी है।
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के छात्रो का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत
ठियोग उपमंडल के तहत आने वाले मतियाना पदमावती सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के छात्रो का स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवी कक्षा का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परिक्षा परिणाम मे अक्षिका वर्मा ने 700 में से 660, सुशील सोनी ने 645, महिमा शर्मा ने 642, कपिल चंदेल ने 637, प्रिया चंदेल ने 625, अनिता शर्मा ने 619, अवधेष शर्मा ने 614, सुमित ने 609 अंक प्रापत किए है जबकि शेष सभी छात्र प्रथम श्रेणी मे उतीर्ण हुए है। विद्यालय विगम पांच वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता प्राप्त कर रहा है जिसका श्रेय विद्यालय के अध्यापको तथा प्रबंधन समिति को जाता है।
ठियोग फागू मार्डन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने दसवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम मे शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष खाची ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के छात्र साहिल शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल मे पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि स्मृति शर्मा ने 91 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, अशिका वर्मा ने 87 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान जबकि शाईन राजटा ने 82 प्रतिषत, गोंविंद खेवरा ने 72 प्रतिशत, आरूषी राजटा ने 71 प्रतिशत, अंजली व विशाली ने 70 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि अन्य सभी छात्र छात्राओ ने प्रथम श्रैणी मे परिक्षा उतीर्ण की है। स्कूल के इस बेहतर परिक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्या संतोष खाची व प्रबंधक रमेश खाची ने सभी छात्र छात्राओ व अध्यापको व अविभाको को बधाई दी है।
ठियोग डीएवी सेटेनरी पब्लिक स्कूल की दसवी कक्षा का वार्षिक परिक्षा परिणाम 97.82 प्रतिशत
ठियोग डीएवी सेटेनरी पब्लिक स्कूल की दसवी कक्षा का वार्षिक परिक्षा परिणाम 97.82 प्रतिशत रहा है जिसमे आकृति खाची ने 94.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि राहुल श्याम ने 92.86 अंक लेकर द्वितीय, विपाशा राठौर ने 92.28 लेकर तृतीय, अलिशा भारद्वाज ने 90.71 प्रतिशत अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है जबकि दीक्षा शर्मा व अंकित वर्मा ने भी चतुर्थ स्थान पा्रप्त किया है। इस विद्यालय के सात विद्यार्थियो ने 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए है जबकि 14 विद्यार्थियो ने 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए है जबकि 16 विद्यार्थियो ने 60 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए है। आकृति खाची ने 94.29 अंक लेकर विद्यालय मे एक नया कीर्तीमान स्थापित किया है जिसके लिए प्रधानाचार्य एके दत्ता ने अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी है और विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सरस्वती विद्या मन्दिर सुन्नी का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वर्ष 2014-15 की दसवीं की परीक्षा में सरस्वती विद्या मन्दिर सुन्नी का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे से 16 बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। बहन दीपाली ने शिक्षा खंड सुन्नी में हर वर्ष की तरह प्रथम स्थान पाप्त कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। भैया भवनीश व रूबल / महिमा ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मनोज शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने खुशी जाहिर की है और विद्यार्थियों को बधाई दी हैं।
हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा में खुशी का माहौल
दसवीं कक्षा का परीक्ष परिणाम आने के बाद हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा में खुशी का माहौल है। अभिभावकों, अध्यापकों व छात्रों में बधाइयों का दौर लगातार जारी है। इस स्कूल में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कों का दबदबा रहा है। पहले तीन स्थानों पर लड़कों ने अपना कब्जा जमाया है। ऋत्विक सूद ने 700 में से 657 (94 प्रतिशत), नितिन हरजेट ने 632 (90 प्रतिशत) व सुधांशु चौहान ने 624 (88 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामठा का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। कुल 40 छात्रों में से 17 से 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर मेरिट लिस्ट प्राप्त की है। विद्यालय की छात्रा अमिता ने 639 (91.3 प्रतिशत), राजीव चौहान ने 635 (91 प्रतिशत), निरंजना ने 621 (89 प्रतिशत) व रशमीत ने 599 (89 प्रतिशत) अंकों के साथ स्कूल में क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल कर साबित कर दिया है कि अध्यापकों के सही मार्गदर्शन में यदि छात्र लग्न से पढ़ाई करें तो सरकारी स्कूलों में भी बेहतरीन परिणाम निकल सकते हैं।
अराधना पब्लिक स्कूल रोहडू के छात्रों ने उत्साह जनक प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मषाला द्वारा घोषित दसवी कक्षा के परीक्षा परिणाम में अराधना पब्लिक स्कूल रोहडू के छात्रों ने उत्साह जनक प्रदर्शन किया है। स्कूल के कुल 42 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा बांष्टूके मुताबित लडकियों ने लडकों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की छात्रा तान्या गुलेरिया ने 658/700 (94 फीसदी अंक लेकर स्कूल मे प्रथम व रोहडू ब्लॉक में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि आलिशा देष्टा ने 657/700 व अक्षिता कपिल 653/700 अंक प्राप्त कर ब्लॉक में क्रमश: चौथा व पांचवा स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा नीमा नेगी 651/700 मन्नत पान्टा 650/700, सिमरन 650/700 कनिका मुलतानी 648/700 अंक प्राप्त किए। स्कूल के 14 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए, जिसमें 13 छात्राएं व एक छात्र है। ये छात्राए हैं आकृति शर्मा, राहत शर्मा, संजीवनी सिंगटा, आषिमा चौहान, आयुशि चड्डा, श्रुतिका शर्मा और अभिषेक शर्मा है। गौर तलब है कि स्कूल के चार छात्राओं ने गणित मे 100/100 तथा दो ने विज्ञान में 100/100 अंक प्राप्त किए। कुल 42 छात्रों में से 30 छात्र व छात्राओं ने 85 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए। इस बहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के चेयरमैन वीरेंद्र बाष्टू ने सभी अध्यापको की सराहना की और इस परीक्षा परिणाम को आज तक का सबसे बेहतर परिणाम कहा। स्कूल में सभी बच्चे व अध्यापक अच्छे परिणाम को लेकर बहुत खुश है। इस अवसर पर स्कूल मेनेजमेन्ट ने सभी अभिभावको को बधाई दी और उनके सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।