
सनरॉक प्ले स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, नज़दीक संकट मोचन मंदिर, शिमला, में खेल दिवस (Sports Day) का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। जिसमे प्ले स्कूल के नन्हे – नन्हे बच्चों, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक व स्टाफ की समस्त सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर शैलजा अमरेईक, प्रधानाचार्या ने बच्चों को जानकारी दी कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द का जयंती दिवस होता है तथा कहा कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस पर “फिट इंडिया, हिट इंडिया” का सन्देश दिया है प्रधानाचार्या, शैलजा अमरेईक, ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अति महत्पूर्ण है। इससे शारीर व दिमाग तो ह्रष्टपुष्ट रहता ही है इसके इलावा जीवन में अनुशासन भी बना रहता है।

इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व अपना तथा उपस्थित अभिभावकों व अन्य दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने विजेता बच्चों को पुरस्कार बांटे व कहा की खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, जीत व हार खेल का ही हिस्सा है। स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है और बच्चों को भी जानकारी प्रदान करता रहता है व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदेव प्रयासरत रहता है तथा संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील है । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में नर्सरी, के०जी० व क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में नर्सरी, के०जी० व क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है तथा 2021-22 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है व कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल के बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा (Transportation) उपलब्ध करवाई जा रही है।