टूटीगंडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल ने शिमला के प्रसिद्ध गेयटी थिएटर में 17वा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को सुबह और शाम में दो भागों में आयोजित किया गया। सुबह के कार्यक्रम में मोनाल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता शर्मा और किकली की प्रकाशक और संस्थापक वंदना भागरा ने संबोधित किया, और शाम के कार्यक्रम में मिनाक्षी पॉल और आर. के.एम. वी. की प्रोफेसर रेवा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस वर्ष का कार्यक्रम का थीम ‘अतुल्य भारत’ पर आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत रिहाना, तान्या, काशवी, कृतिका, आराध्या, कनिष्का, मेहक ने गणेश वंदना और नवदुर्गा की प्रस्तुति से की। नन्हे मुन्ने बच्चों ने कैटवॉक, कपल डांस, और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्नेहा, तन्वी, ईशा, अक्षिता, रिया, अलीना, पलक, ने विष्णु और शिव पुराणों का प्रस्तुतिकरण किया और दर्शकों को हैरान कर दिया। दीपिका, भूमिका, ऋधिमा, तन्वी, लक्ष्मी, सरिका, ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया। ईशान, यश, मानन, पुष्कर, अखिल, सूर्यांश ने भांगड़ा प्रस्तुत किया।

आहना, शिवानी, कार्तिक, मयंक, प्रियंका, उत्कर्ष, भावेश ने ‘अतुल्य भारत’ प्रस्तुत किया और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इसी के साथ विद्यार्थियों ने हरियाणवी, मराठी, राजस्थानी, कश्मीरी, आदि नृत्य प्रस्तुत किया। प्राची, आरोही, पायल, त्विशी, अंशुमन, लक्ष्य, निखिल ने पहाड़ी नृत्य पर अभिनय किया और सभी को झूमने पर विवश कर दिया।

सांस्कृतिक गतिविधियों के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा मेहता ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। साथ ही साथ, उन विद्यार्थियों की सराहना की गई जिन्होंने पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार की स्कूल की गतिविधियों में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा। अंत में प्रधानाचार्या जी ने शिक्षकों, छात्रों, और सभी मेहमानों को कार्यक्रमों के सफल आयोजन की सफलता पर बधाई दी ।

CM Sukhu Announced Solar Power Ventures For Youth Of Himachal Pradesh

Previous articleशिमला फ्लाइंग फेस्टिवल: हिमाचल के युवाओं के लिए पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का नया मंच
Next articleHimachal’s Unique Children’s Theatre Festival: Showcasing Local Talent and Literary Heritage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here