
बाल दिवस के उपलक्ष पर बाल परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सभी विद्यार्थियों ने कैंसर हॉस्पिटल मरीजों के लिए रोटियां एकत्रित की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला शिमला के स्वास्थ्य शिक्षक श्रीमती संजना एवं स्वास्थ्य निरीक्षक श्री संजय जामवाल ने बच्चों को मधुमेह ,आघात ,बुरी चीजों की लत लग ना जैसी बीमारियों के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा मेहता जी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आरोग्य भारती स्वयंसेवी संस्था से आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। साथ ही साथ विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।