चुनाव आयोग द्वारा जारी शपथ पर 63-शिमला शहरी द्वारा शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय शिमला के सौजन्य से मतदाताओं से शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से शहर के 4150 मतदाता नागरिकों के हस्ताक्षर करवाए गए। शिमला शहर में स्थित विभिन्न शिक्षा संस्थानों के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा 10850 मतदाताओं से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर, मतदान में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को प्रेरित किया गया। इस प्रकार स्वीप टीम ने शिमला शहर के लगभग 15000 मतदाताओं तक लोकतंत्र के इस महापर्व पर शपथ दिलाकर मतदान में सहभागिता निभाने का प्रण लिया। स्वीप टीम शिमला के नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डॉ० सुरेश कुमार ने कहा कि टीम का उद्देश्य अधिकाधिक मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र को मजबूत करना है। शिमला शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी स्नेह लता नेगी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारियों का इस अभियान में विशेष योगदान रहा।

Previous articleAnnual Carnival Celebration in Auckland House School for Boys
Next article62-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here