रा 0व७मा० पाठशाला टूटीकण्डी व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत काषल आधारित मेले का शुआरंभ किया गया। जिसमें ३0 प्रतिआगी आग ले रहें हैं। जिसका समापन 29-042022 को खत्म हुआ | इसमें ३0 अभ्यार्थियों ने बढ चढ़ भाग
जलिया। विशिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें परीक्षण एक महत्वपूर्ण कड़ी है व्यवसायिक शिक्षा के मूल उद्धेष्य (हर हाथ को काम) को मध्यनज़र रखते हुए छात्रोंको प्रशिक्षण दिया जा रहा है जैसे चौल की पत्तियों को इकट्रठा करके उससे उपयोगी वस्तुओं का निमार्ण करना जैसे प्राकृतिक चीज़ों से राखी का निर्माण करना रोटी बॉक्स पैन्सिल रखने का डिब्बा इत्यादि वस्तुएं , वस्तुओं के निमार्ण के साथ – 2 पर्यावरण को सुरक्षित रखने का औ संदेष दिया जा रहा है अपने आस-पास के वातावरण से प्राप्त चील की पत्तियों को एकत्र करके उससे मूल्यवान वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है।

इसका दूसरा लाअ यह है कि इस जंगलों मे आग लगने की समस्या से निजात पाया जा सकता है, इससे पहले जंगलों में आग लगना आम बात थी , भविष्य मे इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए जंगल से ही चील की पत्तियों को एकत्र करके उसका सदुपयोग कर हरित आर्थिक की तरफ पहला कदम बढ़ाया जा रहा है इसका समापन विद्यालय की
प्रधानाचार्यी नितिका शर्मा ठाकुर का विषेष योगदान रहा साथ ही साथ व्यवसायिक शिक्षा की समन्वयक श्री मती सीमा शर्मा व व्यवसायिक शिक्षक अमित ठाकुर मास्टर ट्रेनर आरती जी और श्यामा जी कंडाघाट की माही का इसमें सराहनीय योगदान रहा | द्वारा किया गया। इस मेले में कारवां के अध्यक्ष इशु

Previous articleGovernor Emphasis on Restoring the Pride of Indian culture & Tradition
Next articleJai Ram Thakur Calls on CM of Assam at Guwahati

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here