आज  दिनांक 09-11-2021 को 29 वीं  उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान समेलन का विधिवत शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला  में  डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एडुकेशान शिमला  द्वारा  स्थापित  वर्चुअल लैब में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस में असिस्टेंट  डायरेक्टर पद पर आसीन श्रीमती मीनाक्षी शारदा द्वारा किया गया। इस दौरान 07 खंडों के समन्वयक , क्विज मास्टर , विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अध्यापकों एवं निर्णायक मंडल  ने भाग लिया । कार्यक्रम के  शुभारंभ के दौरान वर्चुअल मंच पर जिला के सैकड़ों मार्गदर्शक  अध्यापक  एवं हज़ारों बाल वैज्ञानिक ज़ूम मीटिंग के माध्यम से एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला द्वारा निर्मित यूट्यूब चैनल सीएससी शिमला पर किया गया। इस वर्ष चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम को जिला के सभी  7 उपमंडलो में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिला शिमला के कुल  1833 बाल वैज्ञानिक   भाग ले रहे हैं।

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान कुल तीन प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन खंड स्तर पर किया जा रहा है जिसमें साइंस क्विज ,मैथमेटिक्स ओलंपियाड व साइंस एक्टिविटी कॉर्नर  प्रमुख हैं। कार्यक्रम को  वर्चुअल प्लेटफार्म पर दिनांक  09-11-2021 से 11-11-2021 तारीख तक आयोजित किया जायेगा। विभिन्न  प्रतियोगिताओं में जिला भर के 1833 नन्हे वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा लोहा मनवाएँगे । विज्ञान समन्वयक जिला शिमला श्री पंकज शर्मा जी द्वारा सभी बाल वैज्ञानिकों ,  ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व सभी रिसोर्स पर्सन को  प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मति मीनाक्षी शारदा ने टीम चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस एवं जिला विज्ञान समन्वयक को कार्यक्रम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए शुभकामनाएं दी एवं सभी बाल वैज्ञानिकों को विश्व भर के  वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की गुजारिश की । उन्होंने कहा कि सभी बाल वैज्ञानिक कार्यक्रम में भाग लेकर आगे बढ़े और जिला का नाम गौरवान्वित करें।

 

Previous articleएनएसयूआई ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान लॉन्च किया
Next articleDr.Jitendra Singh Inaugurates a New Biotechnology Centre for Northeast Tribals in Remote area of Arunachal Pradesh at Kimin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here