ललित सहगल द्वारा लिखित नाटक और एम के रैना द्वारा निर्देशित नाटक, हत्या एक आकार की, एक बार फिर पुनर्जीवित हुआ शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में । यह थ्री आर्ट्स क्लब की प्रस्तुति थी ।
यह नाटक गांधी के सिद्धांतों और कार्यकलाप की बुनियादी सच्चाई को उनके विरोधियों और हत्या करने के मंसूबे रखने वालों के तर्क के परिप्रेक्ष्य में सामने रखता है । इस क्रम में गांधी की वैचारिक उज्ज्वलता, सत्य और अहिंसा के उनके विचारों के पीछे का मनोविज्ञान का तो पता चलता ही है, हत्यारों की मनः स्थिति का खुलासा भी होता है । नाटक के मंचन में केवल चार अभिनेताओं राकेश सिंह, कबीर खान, विपिन कुमार और कपिल पाल ने अपने सशक्त अभिनय से इतिहास को मंच पर सजीव कर दिया ।