कीक्ली रिपोर्टर, 25 मई, 2018, शिमला
एच. जी. लेह के कनेक्ट टू चिल्ड्रन मैजिक एक्ट देख खूब चहके नोनिहाल, अभिभावकों के भी खिले चेहरे ।
स्कूल प्रधानाचार्य संजय सोहटा ने कहा, जादूगर एच.जी. लेह बच्चों को एक्ट से जोड़ने का रखते है इल्म ।
राजधानी के संजौली स्थित वंडर इयर्स प्ले स्कूल में मैजिक शो का आयोजन किया गया । इस दौरान आंध्र प्रदेश के जादूगर एच.जी. लेह के कॉम्युनिकेशन स्किल नोनिहालों के सर चढ़ कर बोले । मैजिक शो में उपस्थित स्कूल के 50 बच्चों समेत अभिभावक वर्ग ने भी शो के हर एक पल का खूब आनंद उठाया । शो के दौरान जादूगर ले का नोनिहालों संग सीधा संपर्क और दिखाए जा रहे एक्ट्स की सरल और मनोरंजक विधियों ने नोनिहालों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।
लेह का मशहूर पिंकी शो देख बच्चों ने खूब ठहाके लगाए और एक्ट को बार-बार दोहराने की गुजारिशें कर डाली । वहीँ विभिन्न एक्ट परफॉर्मेन्स के साथ ले के रस्सी एक्ट और हॉकस-पौकस जादूगरी क्रियाओं ने भी खूब रंग जमाया। शो के मध्य उद्यायनि, सारया, नाया, सानिध्य, सायरा और तन्मय को जादू की अनेक क्रियाओं से जोड़ इन नोनिहालों के चेहरे पर ख़ुशी बिखेरी। इस दौरान शो में उपस्थित अभिभावक वर्ग का भी खूब मनोरंजन हुआ। अभिभावकगण लेह के बच्चों के साथ बातचीत और सीधे लफ्जों में अपनी बात पहुंचाए जाने के हुनर से प्रभावित दिखाई दिए।
इस दौरान वंडर इयर प्ले स्कूल प्रधानाचार्य संजय सौहता ने कीक्ली से अपने विचार साझा करते हुए एच. जी. लेह को बच्चों के साथ बेहतर कॉम्युनिकेशन स्किल का मालिक बताया। प्रधानाचार्य ने कहा की बच्चों ने मैजिक शो का हिस्सा बन अच्छा समय गुजारा और लेह के जादू भरे एक्ट देख मनोरंजन के साथ साथ शिक्षा से भरे शो का लुत्फ़ उठाया ।


Hello Keekli
this is a message which should’ve reached you 2 years back but it’s better to be late than ever. We were going through our archives and we came across the magic show pics when we thought about the coverage from your magazine and we searched in your archives and found this article. We want to thank you for your coverage back then. This year has been a real test for all of us and we hope to emerge out of this in the best of our health and spirits. We wish the same for you. Thank you once again. Cheers.