राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 28 सितम्बर, 2017, शिमला

पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के लिए एसजेवीएन द्वारा कुफरी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के लिए श्रमदान का आयोजन

प्रधनमंत्री, नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभि‍यान ‘स्वच्छ भारत’ जिसकी तीसरी वर्षगांठ  ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के  रूप में दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्तूबर, 2017 तक आयोजित की जा रही है, के दौरान एसजेवीएन द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुफरी की स्वच्छता के लिए श्रमदान का आयोजन किया गया I  निगम के इस पुण्य कार्य में पर्यटन विभाग (हिमाचल प्रदेश), कुफरी पंचायत, साडा, कुफरी तथा होटल वाईल्ड फलावर हॉल ने सहयोग दिया I

एसजेवीएन के निदेशक (सिविल), कंवर सिंह ने टीम एसजेवीएन का इस पुनीत कार्य में नेतृत्व किया I  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वप्नों के स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए हम सबको प्रधानमंत्री का साथ देना है I  उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता के लिए यह श्रमदान अब विशि‍ष्ट

अवसरों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, इसे अब हमें अपनी दिनचर्या का अटूट हिस्सा बनाना है I  उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए किया गया यह श्रमदान भी राष्ट्र सेवा है तथा स्वच्छता की तरफ उठाया हर कदम हमें परम परमेश्वर की तरफ ले जाता है I
इस अवसर पर एसजेवीएन के मुख्य महाप्रबंधक अमित कुमार मुखजी, अपर महाप्रबंधक, डी पी कौशल, अपर महाप्रबंधक, गीता कपूर, अपर महाप्रबंधक, मुकुल तिरकी, उप मुख्य सतर्कता अधि‍कारी, वी शंकरनाराण, टाऊन एंड कंट्री प्लानर शि‍मला, राजेन्द्र चौहान, कुफरी ग्राम पंचायत सदस्य, रमेश, वार्ड मेम्बर, मनमोहन शर्मा भी उपस्थ‍ित थे I  इसके अतिरिक्त कुफरी स्थ‍ित विभि‍न्न हार्स यूनियन के अध्यक्ष, पदाधि‍कारियों, एसजेवीएन के अधि‍कारियों, साडा के अधि‍कारियों तथा पर्यटन विभाग के
अधि‍कारियों ने बढ़चढ़ कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया I

Previous articleमुख्यातिथि ने दी छात्राओं को दी अनुशासन व स्वच्छता की नसीहत
Next article“Heal the World” Echoed Young Edwardians

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here