राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 4 अक्टूबर, 2015, शिमला

SBI.Kumarsainराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन व सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुमारसैन शाखा द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों बैंकिंग सेवाओं से संबंधित एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्रों को बेंक प्रबंधन की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुमारसैन शाखा की प्रबंधक कनिका शर्मा ने कार्यक्रम में बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जे.बी.एल.के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन में आयोजित प्रतियोगिता में दिव्या ने पहला, साहिल ने दूसरा व अनिकेत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर में क्षितिज ने पहला, विकास ने दूसरा व शुभम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्टेट बैंक कुमारसैन की मैनेजर कनिका शर्मा ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्टेट बैंक से रीनू ठाकुर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन के एन.एस.एस प्रभारी प्रदीप शर्मा व विद्यालय के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

Previous articleहिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय साहित्य समारोह
Next articleएसपीएस का वार्षिक समारोह; बच्चों ने नाटक के माध्यम से किया सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here