svmSchawan1417 (3)

राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 1 अप्रैल, 2017, शिमला

svmSchawan1417 (2)सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक आवासीय विद्यालय हिम रश्मि परिसर विकासनगर में भारतीय संस्कृति के अनुसार विद्यालय में विद्या आरम्भ संस्कार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर स्कूल में हवन यज्ञ किया गया जिसमें हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अच्छर सिंह ठाकुर, विद्यालय के अभिभावक, विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष  हरिराम शर्मा विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य  युगल किशोर,  विद्यालय के सभी आचार्य/दीदी व 500 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों व अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण मे एक शोभा यात्रा भी निकाली व इस आयोजन का शुभारम्भ किया। यज्ञ के उपरान्त सभी आचार्य/दीदी व विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।

svmSchawan1417 (4)स्कूल में हवन यज्ञ कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय के शिशु वर्ग के बच्चों को ओम शब्द से विद्या का आरम्भ करवाया गया। हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अच्छर सिंह ठाकुर ने माताओं को बच्चे के पालन-पोषण के अतिरिक्त अच्छी शिक्षा व संस्कार देने का भी आग्रह किया। इसके अलावा  में छात्र भारती चुनावों का आयोजन किया गया। विद्यालय मे छात्र भारती का गठन का उद्वेश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है। विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ उनमे नैतिक गुणों का विकास होता है। छात्र भारती चुनावों में  प्रत्येक कक्षा से एक प्रतिनिधि वोटिंग के द्वारा चुना गया और चुने हुए प्रतिनिधि अपने मे से छात्र भारती के पदाधिकारी नियुक्त करते हैं। चुने हुए लोग विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में आपना सहयोग देगें।

svmSchawan1417 (1)

Previous articleEarly Childhood Care and Education (Registration & Regulation) Bill 2017 — A Landmark
Next articleजिला में 71012 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here