कीकली रिपोर्टर, 1 अप्रैल, 2017, शिमला

पल्स पोलियो अभियान के तहत 2 अप्रैल, 2017 को जिला में 71012 बच्चों को 711 बूथों के माध्यम से पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि 677 स्थाई 13 मोबाईल व 21 परिवर्तित बूथों की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में 5166 बच्चों को यह खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिए 35 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लक्कड़-बाजार व नई पुलिस बैरियर पर पांच बूथ व मोबाईल तीन बूथ शामिल हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि छूट गए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान की सफलता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Previous articleएसवीएम में विद्या आरंभ संस्कार पर कार्यक्रम; हवन यज्ञ का भी आयोजन; 500 छात्र रहे शामिल
Next articleस्वर्ण पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम; सदनों के कप्तानों को दिलाई शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here