dpro23.3.16कीक्ली रिपोर्टर, 23 मार्च, 2016, शिमला

उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। इससे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। वह आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में लाहौल छात्र संगठन द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित छात्र समुदाय को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना अध्ययन कार्य लग्न और दृढ़ता के साथ करना चाहिए, क्योंकि इससे जीवन में सफलता व ध्येय को प्राप्त करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है और समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करने की भावना को भी बल मिलता है।

रोहन चंद ठाकुर ने युवाओं से नशा और अन्य बुराईयों से दूर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि इनसे व्यक्तित्व विकास रूक जाता है और जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधाएं उत्पन्न होती हैं।

dpro23.3.16a

Previous articleInter-House Hindi Elocution Competition — AHBS
Next articleसात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here