cleanliness-campaign.25.3.1राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 25 मार्च, 2016, शिमला

केंद्रीय तिब्बती विद्यालय शिमला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पंथाघाटी स्थित तिब्बती सेटलमेंट में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी हरिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसमें विद्यालय के 25 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

शिविर के दौरान एनएसएस के ये बच्चे तिब्बती कैम्प के रास्तों, पगडंडियों, पानी के टैंकों, मंदिर तथा बस्ती के आसपास के स्थानों की सफाई कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रदेश संयोजक दलीप ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने भी शिविर का दौरा किया तथा बच्चों को एनएसएस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक जीएन उपाध्याय तथा बलबीर सिंह ने भी टीम मेम्बर के रूप में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक दलीप ठाकुर और राज्य के लाईजन अधिकारी एचएल शर्मा ने स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला।

Previous articleपढ़ाई के साथ खेल गतिविधियां भी सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी
Next articleइंदिरा गांधी खेल परिसर में ओपन योगा चैम्पियनशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here