कीक्ली रिपोर्टर, 21 अक्टूबर, 2017, शिमला

शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, शिमला, में भाई दूज पर्व का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया| जिसमें बच्चों व समस्त स्टाफ की सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I इस अवसर पर प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने सभी प्रदेशवासियों को भाई दूज की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए देते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों को इस पर्व को मनाये जाने के महत्व  पर विस्तृत रूप से जानकारी दी |

उन्होंने कहा कि भाई दूज का पर्व भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित पर्व है, जिसे बड़ी श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन के बाद, भाईदूज ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई बहन के अगाध प्रेम को समर्पित है।  भाई दूज का पर्व दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, भाई की उम्र भी लंबी होती है। चूंकि इस दिन यमुना जी ने अपने भाई यमराज से वचन लिया था, उसके अनुसार भाई दूज मनाने से यमराज के भय से मुक्ति मिलती है, और भाई की उम्र व बहन के सौभाग्य में वृद्धि होती है। बहन के प्रति बचपन से ही चिंतित रहने वाले भाई के प्रति प्रेम प्रकट करने का इससे अच्छा अवसर दूसरा नहीं है। जितना महत्व रक्षा बंधन को दिया जाता है उतना ही महत्व भाई दूज को भी दिया जाना चाहिए। बहन को चाहिए कि भाई को अपने घर बुलाकर उसे भोजन कराएं तथा लंबी उम्र की कामना के साथ छोटा-सा ही सही, पर उपहार जरूर दें।

इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व खूब मस्ती की  तथा नन्हे मुन्नों को मिठाइयाँ भी बांटी गयी I

Previous article3D Models & Subject-wise Art & Craft Exhibition Entices All – Auckland Girls
Next articleशैमरॉक रोजेंस स्कूल ने मनाई प्रदूषण मुक्त दिपावली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here