Blue Bells Public School

Blue Bells Public Schoolकीकली रिपोर्टर, 3 अक्टूबर, 2018, शिमला

राजधानी के ब्लू बेल्स स्कूल में एकदिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने आर्ट और क्राफ़्ट की वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए कला और हुनर का बेहतर प्रदर्शन किया और एक से एक आकर्षक वस्तुएँ बनाई। फ़र्स्ट एड  बौक्स, पेंटिंग आईट्म व चार्ट निर्माण में बच्चों ने खूब मेहनत कर प्रदर्शनी के निखार में चार चाँद लगा दिये।

इस दौरान प्रधानाचार्य संतोष बंटा ने बच्चो की सराहना की तथा अद्यापको का शुक्रिया किया की बच्चो ने इतने अच्छे क्राफ्ट आइटम्स बनायेI 10 वीं कक्षा की क्लास टीचर जयमाला कपूर ने अपने क्लास के बच्चो से प्रोजेक्ट केरला डिजास्टर व अध्यापिका ललिता ठाकुर ने विज्ञान पर बनवाये, जबकि सोशल प्रोजेक्टस में अनुपमा, पूजाराज, रंजिता, उमा ने सहायता की व संस्कृत प्रोजेक्ट रजनी गोस्वामी ने बच्चो से तयार करवाएI

इसी तरह पेपर वर्क में सरला, ऋतु व कविता ने जबकि मैथ्स प्रोजेक्ट्स रिचा ने बच्चो द्वारा सम्पूर्ण करवाए।

 

Previous articleEducation, Entertainment, Earning – Philately, the King of Hobbies
Next articlePhilatelists Create a Mini Museum at Gaiety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here