राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 अक्टूबर, 2015, शिमला

Bhardwajभारद्वाज पब्लिक स्कूल द्वारा बुधवार को कालीबाड़ी हाल में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उधम सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की। समारोह के शुरूआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसमें मुख्य रूप से ग्रुप सोंग, ग्रुप डांस, एकल डांस, नाटी, झमाकडा आदि कई प्रस्तुतिया बच्चों की ओर से प्रस्तुत की गई। बच्चों की ओर से एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

Bhardwaj1लघु नाटिका का शीर्षक विकलांग बच्चे रखा गया था। इसमें बच्चों ने दर्शकों को संदेश दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है। इसके अलावा छात्राओं ने ओ री चिरैया के माध्यम से लड़कियों पर हो रहे अत्याचारों के बारे अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य मीना भारद्वाज ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया तथा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पेश की। इसके बाद मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रथम, दिूतीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार जतिन, महक, धीरज, जीविका, योगेश, वंशिका, अंचिता, रूपाली, मनीष, सुधात्री, समीक्षा, यशिता, प्रांजल, नेहा, इशिता, कुमकुम, जहान्वी, अंकिता आदि को दिया गया। दूसरा पुरस्कार गुंजन, मीनाक्षी, जैसमिन, निरंजना, आशुतोष, वंश, योगिता, रितविक, रिशभ, अभिषेक, अर्षित, नीशु, अंकिता, ज्योति को दिया गया। तीसरा पुरस्कार शरमन, अक्षय, पलक, सारिका, इशंात, यतिन, मुस्कान, अंश, प्रियांश, पुनीत, विनय वसु को दिया गया।

Previous articleएसडी स्कूल ने मनाया खेल दिवस; बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित
Next articleStudents of City Life School deliver Save Girl Child Message

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here