राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 31 मार्च, 2016, शिमला

Govt.Sc.Baldeya.31.3.16aराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्देयां में राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिमला के पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के विशेषज्ञों डा. विनय भारद्वाज, डा. शैली फोतेदार, डा. शैलजा प्रशिक्षु चिकित्सकों ज्योत्सना, प्रीतिका, रचना, रीतिका, इंदु, श्वेता व विजय ठाकुर ने भाग लिया। शिविर में लगभग 175 बच्चों का चैकअप किया व उन्हें दांतों व मुंह के रोगों, उनकी रोकथाम, टूथ ब्रशिंग के महत्व के बारे में जानकारी दी।

डा. विनय भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण इलाके में पढऩे वाले इस स्कूल को भविष्य में बच्चों को निरंतर दंत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा गोद लिया गया है। यहां 3-4 महीने के अंतराल में दंत चिकित्सा शिविर लगाए गए। कोलगेट पोमोलिव द्वारा स्कूल बच्चों को मुफ्त टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट एवं दंत स्वास्थ्य सामग्री प्रदान की गई। बल्देयां स्कूल के प्रिंसिपल दीपक पूरी एवं स्टाफ ने यह दंत शिविर लगाने एवं भविष्य में इस स्कूल को निरंतर दंत स्वास्थ्य सुविधा व गोद लेने के लिए डेंटल कालेज शिमला के प्रधानाचार्य डा. आर पी लूथरा का धन्यवाद किया।

Previous article“Bajantri” Thrilled All
Next articleस्वर्ण पब्लिक स्कूल में शपथ समारोह; हैडब्वाय सौरव व हैड गर्ल बनी गीतिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here