राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 नवंबर, 2017, शिमला

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बजार में प्रयास कार्यक्रम के तहत बाल मेले आयोजित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में  विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गृह विज्ञान और कला की प्रदर्शनी लगाई गई। कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने इसमें भाग लिया। बच्चों ने पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, स्टेथोस्कोप, श्वसनतंत्र, विद्युत मोटर, पाश्र्वक्रम और श्रेणीक्रम संयोजन, जलचक्र, समास के प्रकार, सौर परिवार, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण इत्यादि के मॉडल प्रदॢशत किए।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कार्यकारिण के सदस्यों और अभिभावकों ने बढ़चढ़ इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानाचार्या डा. गीता रानी ने बच्चों और अध्यापकों के कार्य की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। विज्ञान अध्यापिका नीना सूद, मीना कुमारी, अनिता गुप्ता, सुदर्शन, मीरा मेहता, चंद्रशेखर, रेखा ने इस प्रदर्शनी में सहयोग दिया।

 

Previous articleपाहल स्कूल में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन; स्कूल के उत्कृष्ठ छात्र भी किए सम्मानित
Next articleराज्यपाल ने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here