कीकली रिपोर्टर, 8 दिसम्बर, 2016, शिमला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामी में विकलांगता आंकलन एवं जागरूकता शिविर 17 दिसम्बर, 2016 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज उपमण्डलाधिकारी (ग्रामीण) ज्ञान सागर नेगी ने दी।  उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्गा में भी विकलांगता आंकलन एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविरों में जिला स्तरीय चिकित्सा बोर्ड द्वारा ऐसे विकलांग व्यक्ति जिनकी विकलांगता की जांच नहीं हुई है, का आंकलन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने साथ पंचायत से जन्म तिथि की दो प्रतियां, हिमाचली प्रमाण-पत्र की दो प्रतियां व पांच नए स्टैंप साईज फोटो अवश्य लाएं। जिन व्यक्तियों की विकलांगता 40 प्रतिशत या इनसे अधिक होगी, उन्हें विकलांगता पहचान-पत्र बनवाने के लिए 20 रुपये जमा करवाने होंगे।

जिन विकलांग व्यक्तियों को व्हील चेयर, क्रैचिज, स्टिक इत्यादि की आवश्यकता होगी, उनके मामले तैयार कर उन्हें यह उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन्हें प्राप्त करने के लिए प्रार्थी को वार्षिक आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Previous articleAadil Bedi takes Lead in Northern India Golf Championship
Next articleAADIL Wins All India Northern India Golf Championship

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here