राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 नवंबर, 2015, शिमला

CITY-PUBLIC-TOPPERsc.7.11.1आरकेएमवी में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस में सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों का क्विज कंपीटिशन में बेहतर प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में शिमला जिले के सात सब डिविजनों के छात्रों ने भाग लिया। जुनियर वर्ग में नितिश कुमार और अतुल और सीनियर वर्ग में निकिता चौहान और प्रीतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के लिए अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।

यह लगातार तीसरी बार है कि सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में निशांत शर्मा और नीरज नेगी तथा वर्ष 2014 में मृदुल और नितिका शर्मा का चयन भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था और अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करके अपने विद्यालय और जिला शिमला को गौरवांवित किया था। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष रप्टा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है और इसका श्रेय विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, स्कूल में कार्यरत अध्यापकों विशेष रूप से विज्ञान शिक्षिका अंजना शर्मा व अभिभावकों के स्कूल के प्रति अटूट विश्वास को जाता है।

Previous articleआरकेएमवी में 23वें बाल विज्ञान सम्मेलन का विज्ञापन; राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ बच्चों का चयन
Next articleबेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी सम्मानित; टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here