कीक्ली रिपोर्टर, 13 नवंबर, 2017, शिमला

शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, शिमला, में वार्षिक दिवस पर्व का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया | जिसमें बच्चों, अभिभावकों व स्टाफ की समस्त सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया | स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक, नन्हे-मुन्ने बच्चों व स्टाफ की अन्य सदस्याओं द्वारा मुख्यातिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद कुमारी शीतल कश्यप, ज्ञान- विज्ञानं समिति जिला शिमला के चेयरमैन आर० एल० चौहान, अविभावकों व अन्य अतिथियों का स्वागत किया |

अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल के प्रबंधन व छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे शैमरॉक के साथ पिछले लग-भग 12-13 वर्षों से जुड़ी रही हैं लेकिन जो विशेषताएं व रचनात्मकता उन्होंने शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल संकट मोचन शिमला में देखी हैं वो अचंभित करने वाली हैं |

कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वल्लित करके व सरस्वती वंदना के साथ किया गया | इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये जिसका समस्त उपस्थित अतिथियों ने आनंद उठाया | इस वार्षिक दिवस के  थीम “Save Trees and Save Earth – मुझे न काटो बड़ा दुखता है” को बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से बहुत उम्दा तरीके से प्रस्तुत किया गया | मुख्यातिथि द्वारा किंशुक को शैमरॉक डैज़लर्ज़ Pride, साव्या को शैमरॉक डैज़लर्ज़ Boy, अन्वेषा को शैमरॉक डैज़लर्ज़ Girl, नत्रिषा को Best Performer and Obedient Child, सानवी  को Best in Academics, खवाइश को Most Confident, शानाया को Best Dancer, आरवी को Most Fascinating Child, स्वरात्मिका को Most Active Child, सोहामदीप को Most Innocent Child तथा किंशुक की दादी आशा तनवर को Most Caring Dadi के ख़िताब से सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमरेईक ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की व समस्त उपस्थित अतिथियों का इस कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया | इस कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्रों, अविभावकों व अन्य अतीथियों ने जलपान का भी आनंद उठाया |

Previous articleAADIL Bags Indian Sports Honour — Get Entry into Australian Masters Amatueur
Next articleChalet Students Celebrated Children’s Day in an Exuberant Style

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here