कीक्ली रिपोर्टर, 11 फरवरी, 2016, शिमला

stamp-expo11.2.16पंजाब पोस्टल सर्कल द्वारा डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में आयोजित दुर्लभ डाक टिकट संग्रहण प्रदर्शन पन्पैक्स-2016 में हिमाचल के प्रतिभागियों को सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस प्रदर्शन में शिमला से मेजर डॉ. रीतु कालरा को टिकट संग्रहण में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक प्राप्त हुआ। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के बीसीए के छात्र आकाश को युवा श्रेणी में डाक टिकट संग्रहण का कांस्य पदक और सेंट ऐडवर्डज स्कूल शिमला के 9वीं कक्षा के छात्र अमोघविक्रम सिंह ठाकुर को भारत के प्रख्यात संस्थान एवं संगठन विषय में डाक टिकट संग्रहण प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

मेजर डॉ. रीतु कालरा को प्री-स्पेस इंडिपेंडेंस इंडिया स्टैंपस व इंडियन प्रिंसली स्टेट प्री इंडिपेंडेंस इंडिया स्टैंपस विषय, आकाश गौतम को युवा श्रेणी (17 से 18 आयु वर्ग) में बटर फ्लाई विषय तथा अमोघ विक्रम सिंह ठाकुर को युवा श्रेणी (13 से 14 वर्ष आयु वर्ग) की श्रेणी में भारत के प्रख्यात संस्थान एवं संगठन विषय में डाक टिकट संग्रहण के लिए पुरस्कृत किया गया।

पंजाब पोस्टल सर्कल द्वारा डीएवी कॉलेज सैक्टर-10 चंडीगढ़ में आयोजित पन्पैक्स-2016 में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से अलग-अलग श्रेणियों में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी दुर्लभ डाक टिकट संग्रहण का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में इन राज्यों के प्रतिष्ठित संग्रहणकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दुर्लभ डाक टिकट संग्रहणकर्ताओं ने हिमाचल के प्रतिभागियों द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने को सराहनीय उपलब्धि बताया है। इस क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागियों को कई वर्षों तक कड़ी मेहनत कर टिकट संग्रहण करना पड़ता है।

Previous articleCareer Counselling for Students — GNFPS
Next articleH.P. Board Issues Exam Schedule for 9th and 11th; Exam begins from 9th March

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here