कीकली रिपोर्टर, 22 मार्च, 2017, शिमला

उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां कहा कि 2 अप्रैल, 2017 को सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का द्वितीय चरण आयोजित किया जाएगा। वह आज यहां इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने सभी संबद्ध विभागों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के द्वितीय चरण की सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनूपूरण कार्यक्रम के तहत शिमला जिला में अब फोलिक एसिड की दवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में बीईओ के माध्यम से वितरित की जाएगी। इससे पहले यह दवाईयां स्कूलों को बीआरसी के माध्यम से प्रदान की जाती थीं। उन्होंने जिला में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को दवाईयां प्रदान करने के पश्चात इसकी नियमित रूप से रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य अधिकारी को समयबद्ध भेजी जाए।

ठाकुर ने कहा कि 27 अप्रैल, 2017 को नेशनल डी-वर्मिंग डे आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत 01-19 वर्ष आयु के छात्रों को डी-वर्मिंग की दवाई प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग से यह दवाई प्राप्त कर बच्चों को देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि आगामी माह के दौरान 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को मिजल्स रूबेला की टीका भी दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबद्ध विभागों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएमओ शिमला डॉ. नीरज मित्तल, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. मनीश सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राकेश भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरीराम ठाकुर, उप निदेशक शिक्षा अजय शर्मा, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleविश्व मुख स्वास्थ्य दिवस; निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 135 बच्चों के दांतों की जांच
Next articleशिशु जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान करवाने के 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्ति के लिए जागरूकता अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here