हर वर्ष की भांति इस वर्ष पोषण पखवाड़ा पूरे शिमला जिला में मनाया जा रहा है। इस सन्दर्भ में उपायुक्त जिला शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा 20 मार्च 2022 से 3 अप्रैल 2023 तक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बावत जिला शिमला के समस्त विभागों, जिला स्तरीय अधिकारी, उपमंडल अधिकारी (न०) व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जिला भर में पोषण पखवाड़ा मनाने के लिए दिशानिर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने पोषण पखवाड़ा की रूपरेखा रखते हुए बताया कि 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में घोषित होने के साथ इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का केंद्र बिंदु कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में श्री अन्न जिसे सभी अनाजों की जननी कहा जाता है को लोकप्रिय बनाने पर होगा। पोषण पखवाडा प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में 15 दिनों तक मनाया जाता है।

पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों को पूरक पोषण से जोड़ने, घर-घर तक पहुँचने, आहार परामर्श शिविर आदि के आयोजन के माध्यम से पोषण कल्याण के लिए श्री अन्न/ मोटे अनाज को बढ़ावा देना और इन्हें लोकप्रिय बनाने पर बल दिया जाएगा। स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा समारोह के तहत अच्छे पोषण, अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना पैदा करके परिभाषित मानकों के अनुरूप ‘स्वस्थ बालक’ की पहचान करना और इसका उत्सव मनाने का प्रयास किया जाएगा। सक्षम आंगनवाडियों को लोकप्रिय बनाना आंगनवाड़ियों को लोकप्रिय बनाने और जागरुकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। इसके लिए आंगनवाड़ियों को बेहतर पोषण, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा के केंद्रों के रूप में उन्नत अवसंरचना और सुविधाओं के साथ सक्षम किया जाएगा।

इस उपलक्ष्य पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला द्वारा उनके कार्यालय में स्वम् सहायता समूह की महिलओं एवं आंगनबाड़ी सहायका को पोषण पखवाड़ा के प्रमुख विषयों व पोषण अभियान के उदेश्य के बारे में जागरूक किया गया | उन्होंने बताया कि जिला शिमला में जिला व खंड स्तर के साथ साथ जिला कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा सभी गतिविधियाँ Jan Andolan Dashboard पर अपलोड की जा रहे हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से हेश टैग Poshan Pakhwada (#Poshan Pakhwada) dposhimla को टैग कर के एक जन भागेदारी बनाया जा सकता है।

Previous articleHP Daily News Bulletin 20/03/2023
Next articleMy Sister — Manvika Chauhan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here