7 एच.पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला की ओर से रैंक अवार्ड समारोह का आयोजन एनसीसी कार्यालय शिमला परिसर में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। इस रैंक अवार्ड समारोह में तेरह एनसीसी कैडेटों को उनके असाधारण नेतृत्व व एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी ने एनसीसी में कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर, सीनियर अंडर ऑफिसर और अंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया। इस अवसर पर 7 एचपी (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के स्टॉफ-सदस्य, जेसीओ, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी व नोडल अधिकारी और नए एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कैडेटों का रैंक अवार्ड अलंकरण से पहले उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि रैंक मिलना कैडेट व जवानों के कंधों पर नए कैडेटों के मार्गदर्शन व उनके सही नेतृत्व के लिए जिम्मेदारियाँ भी लाता है और मैँ यह जिम्मेदारी आपको सौंपता हूँ ताकि सीनियर कैडेट अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में नए कैडेटों के साथ तालमेल बैठाकर एनसीसी को बेहतरीन दिशा, कैडेटों की समस्या को कमांडिंग ऑफिसर, एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के ध्यान में लाएं। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा एनसीसी में अन्य कैडेटों को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए समय-अंतराल में उन्हें नेतृत्व व जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

कर्नल गार्गी ने कहा कि रैंक मिलने से कैडेटों में नेतृत्व, एकता का भाव, कर्तव्यपालन, प्रेरणा और समाज हित व राष्ट्रहित में सेवाभाव और रक्षाभाव और निखर कर आता है और यह अन्य कैडेटों और युवाओं के लिए एक प्रेरणा का संदेश भी है। कर्नल डी.आर. गार्गी ने कहा कि युवा राष्ट की शक्ति होती है और उन्हें  एनसीसी एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है और उनमें एकता, अनुशासन, राष्ट्र-प्रेम, आत्मनिर्भरता, साहस और नेतृत्व के साथ-साथ अच्छी आदतों को विकसित करती है और बेहतरीन नागरिक बनाती है। कर्नल गार्गी ने कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें और हर प्रयास को बेहतर साबित करने की कोशिश करें और सफलता आपको मिल जाएगी। कर्नल गार्गी ने बताया कि कैडेटों को उनके शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिग-जेसीओ समय-समय पर उपलब्ध रहेंगें। उन्होंने  बताया कि कैडेटों को एनसीसी गतिविधियों व पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सेना में ऑफिसर बनने के लिए तैयार करवाना और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड को पास करने के लिए बेहतरीन अभ्यास करवाया जायेगा। कर्नल गार्गी ने कहा कि कैडेटों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और वे किसी समस्या के निदान के लिए तुरंत 7 एच. पी. (आई) कंपनी एनसीसी शिमला कार्यालय में संपर्क करें और अपने एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों को बताएँ। कमांडिंग ऑफिसर द्वारा रैंक अलंकरण  होने के पश्चात कैडेटों के चेहरों पर एक नई स्फूर्ति व जोश दिख रहा था। 

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने सभी एनसीसी कैडेटों, ट्रेनिंग जेसीओ, एनसीसी अधिकारियों व नोडल अधिकारियों और शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को एनसीसी को छात्र-हित व युवा-हित  के साथ राष्ट्रहित व समाजहित में बेहतर व्यवस्था के लिए बधाई दी इन कैडेटों को  किया गया कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर रैंक, सीनियर अंडर ऑफिसर रैंक व अंडर ऑफिसर रैंक से अलंकृत ईशान शर्मा (कोटशेरा कॉलेज) को कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया गया जबकि सीनियर अंडर ऑफिसर में प्रियंका (संजौली कॉलेज), सौम्य किरण (सुन्नी कॉलेज), पूनम भारद्वाज ( ठियोग कॉलेज), ईशा वर्मा (एपीजी शिमला विश्वविद्यालय), मणिका सेठी (सेंट बेड्स कॉलेज), शिवांश गोयल (कोटशेरा कॉलेज) को सीनियर अंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया गया और  अंडर ऑफिसर में गौरव शर्मा (संजौली कॉलेज), रितिक शर्मा (सुन्नी कॉलेज), शरद चंदेल (ठियोग कॉलेज), अनन्या सिंह (सेंट बेड्स कॉलेज), पलक ठाकुर (कोटशेरा कॉलेज) और राहुल कुमार तिवारी (एपीजी शिमला विश्वविद्यालय) को अंडर ऑफिसर के रैंक से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर एनसीसी नोडल अधिकारी प्यार सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट जय प्रकाश शर्मा, लेफ्टिनेंट पुनमा वर्मा, सीनियर जेसीओ मोहम्मद अफ़रोज़, हवलदार विपुल, मनोज और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleहिमाचल प्रदेश में 83 प्रतिशत वृध्द लोगों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार
Next articleCM Presides over Closing Ceremony of Saranahuli Mela at Prashar in district Mandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here