राष्ट्रीय स्तर की (भूमिका निर्वाह प्रतियोगिता और लोकनृत्य प्रतियोगिता) का समापन समारोह NCERT दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया! इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के 28 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश ने भाग लेकर अपने अपने राज्य की तरफ से भूमिका निर्वाह और लोकनृत्य प्रस्तुत किए! शिमला जिले के छोटा शिमला स्कूल के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से नेतृत्व किया और हिमाचल का लोकनृत्य प्रस्तुत किया जो कि काफी सराहनीय रहा! स्थानीय स्कूल की अध्यापिका सीमा शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया था! प्रधानाचार्या मीरा शर्मा ने बच्चों का स्कूल आने पर स्वागत किया और बच्चों को ईनाम भी वितरित किए!

Previous articleनिकिता का डॉक्टर बनने का सपना अब होगा पूरा
Next articleRestoration of Foundation Stone Plaque of Atal Tunnel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here