भारतीय मुद्रा परिषद् के 105 वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हिमाचल राज्य संग्रहालय शिमला के तत्वाधान में आज से ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शुरू हुआ। सम्मेलन 27 से 29 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का शुभारंभ सचिव, भाषा एवं संस्कृति हिमाचल प्रदेश राकेश कंवर जी ने किया। इस तरह का सम्मेलन हिमाचल प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है।

सम्मेलन में कुल 70 डेलीगेट्स आए हैं, जिसमें देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रोफेसर, शोधार्थी और प्रतिष्ठित मुद्रशास्त्री शामिल हैं। इसके अलावा 100 छात्र इस सम्मलेन के भागीदार बनेंगे, जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के आर्कियोलॉजी विभाग के छात्र, शिमला के विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल हैं। ये सम्मलेन छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होगा। इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, इतिहास को गहनता से समझने, पठन पाठन तथा इतिहास के ताने बाने को बुनने की कोशिश करना है।

पहले दिन 10 शोध पत्र पढ़े गए। सम्मेलन के दूसरे दिन में 15 शोध पत्र पढ़े गए। इस सम्मेलन में भाषा एवं संस्कृति विभाग के डॉयरेक्टर डॉक्टर पंकज ललित, हिमाचल राज्य संग्रहालय के संग्रहालयध्यक्ष डॉक्टर हरी चौहान, सहायक संग्रहालयध्यक्ष हिमाचल राज्य संग्रहालय नीरज ठाकुर , भारतीय मुद्रा परिषद् के डॉक्टर डी राजा रेड्डीl, चेयरमैन भारतीय मुद्रा परिषद् अमित कुमार उपाध्याय ज्वाइंट सेक्रेटरी, भारतीय मुद्रा परिषद् और प्रोफ़ेसर दीन बंधु पांडे, प्रोफ़ेसर अश्विनी अग्रवाल, डॉक्टर प्रशांत कुलकर्णी, डॉक्टर संजय गर्ग, डॉक्टर एस के दास, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह इत्यादि गणमान्य शिक्षकगण, शोधार्थी और विभिन विश्वविद्यालय और कॉलेजों के छात्र मौजूद रहे।

जिनमें सिक्कों के इतिहास, अनसुलझे पहलू, पोरस और सिकंदर के युद्ध से संबंधित, प्राचीन भारतीय विदेशी व्यापार में मुद्रा की भूमिका, पंजाब दोआब क्षेत्र के सीसे के सिक्के, पूर्व मध्यकालीन भारत में सिक्कों की कमी, स्थानीय सिक्कों में प्रतिबिंबित धार्मिक जीवन जैसे विषयों पर शोध पत्र पढ़े गए। इसके अलावा अकादमिक गतिविधि के अलावा पुराने सिक्कों की प्रदर्शनी और विक्रय केंद्र भी लगाया गया है। कुल मिलाकर सिक्कों के 10 प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र गेयटी थियेटर में लगाए गए हैं । पुराने सिक्कों में रुचि रखने वालों के लिए शिमला में ये इस तरह का पहला मंच आयोजित किया जा रहा है। 29 अक्टूबर को सम्मेलन का अन्तिम दिन और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

SJVN Solar Venture With Ocean Sun Catches Global Attention

Previous articleगुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय के उपन्यास “गंतव्य” का लोकार्पण — डॉ पंकज ललित दवारा
Next articleHP Daily News Bulletin 28/10/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here