एक वीडियोग्राफी और फोटो फीचर

प्रेमचंद और प्रेमचंद पुस्तक डॉ. सुशील कुमार फुल्ल और सुदर्शन वशिष्ठ के जीवन और कार्यों के बारे में है, जिसका विमोचन आज यहां ब्रूज़ एंड बुक्स कैफे, शिमला में किया गया । इस अवसर के मुख्य अतिथि श्री श्रीनिवास जोशी थे, जबकि चर्चाकर्ता के रूप में उनके साथ के आर भारती, डॉ कंवर दिनेश सिंह, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय थे और मंच का संचालन त्रिलोक सूर्यवंशी ने किया ।

पुस्तक में दोनो लेखकों के बारे में जाने-माने लेखकों द्वारा लिखे गए साक्षात्कार, आलोचनात्मक लेख शामिल हैं । पुस्तक में उनके कार्यों का परिचय भी दिया गया है । शुरुआती दिनों के दौरान इन लेखकों के संघर्ष को समझने के लिए एक संक्षिप्त जीवन इतिहास दर्शाया गया है ।

यह पुस्तक विद्वानों और पीएचडी छात्रों को उनके जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का अवसर भी प्रदान करेगी । (CLICK TO SEE ALL VIDEOS)

 

Previous articleShukla Highlights IIT Mandi’s Technological Contributions
Next articleचित्रा की चिट्ठी और अन्य कहानियां — प्रख्यात लेखक उषा बंदे की पुस्तक का विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here