उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां बुशहर कार्निवल सांस्कृतिक संध्या जोकि राजकीय पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर मैदान में आयोजित की गई थी पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक संस्कृति को संजोए रखना चाहिए ताकि आज के आधुनिक युग में वे इनसे प्रेरणा ले सकें।
उन्होंने स्वर्गीय मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को अपना प्रेरणास्रोत बताया और उनके राज्य के निर्माण में अहम योगदान की सराहना की। मुकेश अग्निहोत्री ने कार्निवल के आयोजकों को ₹100000 देने की घोषणा की।

इससे पूर्व लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तीव्र करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाया जा सके और उनकी आय में इजाफा हो सके।

उन्होंने कहा कि टिक्कर Khamadi सड़क के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है और इससे ननखरी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

सांस्कृतिक संध्या के दौरान पहाड़ी कलाकारों विशेषकर विक्की चौहान ने समा बांधा और स्थानीय लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नंदलाल, जिला परिषद अध्यक्षा चंद्रप्रभा नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, उप मंडल अधिकारी रामपुर निशांत तोमर, उप पुलिस अधीक्षक रामपुर चंद्रशेखर Kaith, कांग्रेस के पदाधिकारी गण एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Read More Article: https://keekli.in/

Previous articleभारतीय सेना में अग्नि वीरो के पंजीकरण तिथि की अवधि 15 से 20 मार्च 2023 तक बढ़ाई
Next articleधार्मिक पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा: उप मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here