दन्त चिकित्सालय एवं महाविद्यालय शिमला में फेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दन्त चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता, मुख्या अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहे, जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण एवं विद्यार्थि उपस्थित रहे। इस दौरान नये प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के रंगा-रंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लिया। यह कार्यक्रम सी.एस.सी.ए की अध्यक्षा और प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता की उपस्थिति में द्वितिय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष में नवविद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित किया गया था। इसमें प्रर्थम वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

जिसमें वेस्टन डान्स, स्किट, पंजाबी भांगडा और अंत मे पहाडी नाटी प्रस्तुत की गई । जबकी द्वितिय वर्ष के छात्रों द्वारा वेलकम डान्स प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एस.सी.ए एडवास्र डॉ. शेली फोतेदार, डॉ. डिंपल, डॉ. अतुल सांख्यान ने सांस्कृतिक एडवाइसर के रूप में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में मिस्टर व मिस फ्रेशर करन सिंह, सृष्टि, मिस्टर और मिस परसेनेलिटी दिवेश व सनेहल, और मिस डेंटल समाइल मिष्ठा और मिस्टर इवनिंग यश को चुना गया। अंत में मुख्यातिथि द्वारा संबोधन देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ छात्रों ने भाग लिया ।

CM Invites The Children Of ‘Balika Ashram’ To Witness Assembly Session

Previous articleInternational Millets Year-2023
Next articleHP Daily News Bulletin 05/04/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here