छात्राएं अब विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए आत्म रक्षा के गुरू सीखेंगी। छात्राओं को निर्भीक व सशक्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्वरक्षा प्रशिक्षण देने के निर्देश जारी किए है। इसी कड़ी में शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी में छात्रा स्वरक्षा का प्रशिक्षण आरम्भ किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 9वीं से 12वीं कक्षा की लगभग 40 छात्राएं आत्म रक्षा का प्रशिक्षण ले रही हैं। सुरेश पठानिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया इस शिविर में पुलिस विभाग के प्रशिक्षक कमल शर्मा छात्राओं को आत्म रक्षा के प्रमुख अभ्यास सिखाएंगें।

Previous articleनिःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 
Next articleGoa can Become a Start-ups & Innovation Hub

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here