लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय 16 मील धामी में आगामी वर्ष के लिए “दृष्टि पत्र” जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “दृष्टिपत्र” महाविद्यालय की प्रगति, दिशा-दशा एवं विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन आगामी वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित कर विकास के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने में सफल होगा।

उन्होंने कहा कि जिला में यह ऐसा पहला मौका है जिसमे इस महाविद्यालय ने आगामी वर्ष के लिए विभिन्न लक्ष्यों के साथ दृष्टि पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ ग्रीन ड्राइव, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास, पौधरोपण, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां शामिल की गई हैं जिसके लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी में रोबोटिक लैब का किया शुभारंभ

इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी में रोबोटिक लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के स्टारस कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के 100 विद्यालयों में पहले चरण में इन रोबोटिक लैबस का स्थापना की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य ऐसे कार्य स्थल का निर्माण करना है जहां बच्चे नई टेक्नोलॉजी से रूबरू हो सके और भविष्य के आविष्कारक और उद्यमी बन सकें। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शिक्षण अधिगम और परिणाम को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय धामी डॉक्टर दिनेश कपूर एवं समस्त प्रोफेसर, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, प्रधनाचार्य हालोग धामी स्कूल योगेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पीसीसी सचिव चंद्रशेखर शर्मा, खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा, युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी आर धौटा, ब्लॉक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, जिला शिमला परियोजना अधिकारी जयदेव नेगी सहित स्थानीय पंचायत प्रधान व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

खेल और शिक्षा बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : विक्रमादित्य सिंह

Previous articleखेल और शिक्षा बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : विक्रमादित्य सिंह
Next articleUnion Minister Launches Bharatiya Bhasha Utsav And Technology Summit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here