हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा सम्भोटा तिब्बतन विद्यालय छोटा शिमला में छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड) प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रेमा ग्याल्सतन ने की।

राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव संजीव कुमार ने स्कूल प्रशासन को राज्य रेडक्रॉस द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

प्रशिक्षण शिविर के प्रारम्भ में डॉ  किमी सूद ने छात्रों, कर्मचारियों को फर्स्ट ऐड तथा दुर्घटना स्थिति में जलने कटने के समय में बरती जाने वाली सावधानियों तथा करणीय एवं अकरणीय कार्यों की जानकारी प्रदान की। दूसरे चरण में डॉ गंगा ने छात्रों को फ्रैक्चर की स्थिति में प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की
अंतिम सत्र में डॉ  खूपी पुंज ने हृदयाघात / अचेत की स्थिति में CPR द्वारा किस तरह व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है का प्रशिक्षण प्रदान किया । इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 144 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

Previous articleFree Gas Connections And Ration Supplies : CM Sukhu Announces Relief Measures For Flood-Hit Families
Next articleविश्व ओजोन दिवस मनाया गया — हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here