हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद हिमकोस्ट शिमला हर वर्ष की भांति 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाता आ रहा है ।

इस वर्ष हिमकॉस्ट के ईआईएसीपी पीसी हब द्वारा विश्व ओजोन दिवस, शोगी शिमला में मनाया गया जिसमें शिमला शहर के आठ स्कूलों के 84 बच्चों ने भाग लिया । शहर के मुख्य स्कूलों में जी जी एस एस एस पोर्टमोर, जी जी एस एस एस लक्कड़ बाजार, डी ए वी लक्कड़ बाजार शिमला, जी बी एस एस एस लालपानी, ऑकलैंड हाउस स्कूल, लक्कड़ बाजार, लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल, शिमला, जी एस एस एस छोटा शिमला, सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला थे ।

इन बच्चों ने पेंटिंग, स्लोगन, क्विज और स्किट प्रतियोगिताओं में भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी राणा, सदस्य सचिव हिमकास्ट ने बच्चों को ओजोन लेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टीफिकेट तथा मोमेंटोज के साथ पुरस्कृत किया । इस अवसर पर सतपाल धीमान संयुक्त सदस्य सचिव हिमकॉस्ट ने अपने भाषण में बच्चो को विज्ञान में रुचि तथा ओजोन का हमारे जीवन पर प्रभाव के बारे में बताया । इस अवसर पर डॉक्टर एस एस रंधावा, प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफीसर, दीपशिखा कौर, सीनियर साइंटिफिक ऑफीसर, मनोज कॉल, साइंटिफिक ऑफिसर तथा हिमकॉस्ट के अधिकारी एवं ई आई ए सी पी पी सी हब की टीम उपस्थित थे ।

 

Previous articleसम्भोटा तिब्बतन विद्यालय छोटा शिमला एक दिवसीय प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन
Next articleHP NEWS Bulletin — 16 Sep 23

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here