मास्टर एथलेटिक्स फ़ेडरेशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने आज वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश से चयनित खिलाड़ियों की सूची प्रस्तुत की। अध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने बताया की हिमाचल प्रदेश के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है 13 से 17 फ़रवरी 2024 को पुणे में संपन्न 44वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिसमें हिमाचल प्रदेश के एथलीट्स ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, आठ पदक प्राप्त किए थे।

हिमाचल के छः एथलीट वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-स्वीडन के लिए हुए चयनित

इस सफलता के आधार पर हमारे 6 एथलीट्स का चयन वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हुआ है जो कि 13 से 25 अगस्त 2024 को स्वीडन के गोथनबर्ग में आयोजित की जाएगी। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश, प्रदेश का एकमात्र फेडरेशन है। जो की मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (MAFI) , एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स (AMA) और वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स (WMA) से मान्यता प्राप्त है। हिमाचल के 30 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में एंट्री भेजने के लिए केवल यह फेडरेशन ही अधिकृत है।

यह खेल संघ मास्टर एथलीट्स को राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए सहयोग कर रहा है। यह हमारे सतत प्रयत्नों का ही परिणाम है कि, हिमाचल प्रदेश के कईं मास्टर एथलीट्स ने एशिया व वर्ल्ड एथलेटिक्स में मेडल प्राप्त कर प्रदेश का मान–वर्धन किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रांत के छह एथलीट्स एक साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं। यह बहुत ही बड़ी सफलता है। मैं सभी चयनित खिलाड़ियों का सम्मान करता हूँ, उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ। सभी चयनित एथलीट शीघ्रातिशीघ्र अपने पासपोर्ट, वीजा अन्य डॉक्यूमेंट्स तैयार करके रखें ।

ताकि उन की एंट्री व अन्य औपचारिकताओं को समय से पूर्ण की जा सके। आयु वर्ग के अनुसार चयनित एथलीट्स के नाम इस प्रकार हैं, 65 से ऊपर केआयुवर्ग में हमारे दो एथलीट्स का चयन हुआ है। सुरेन्द्र सिंह देहल, हमीरपुर (10,000 मीटर) और अश्विनी कुमार शर्मा, ऊना (1500 मीटर, 2000 मीटर स्टीपलचेज, 800 मीटर) . 60 से अधिक केआयुवर्ग में तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। हरीश कुमार, मंडी (ट्रिपल जम्प), द्वारिका ठाकुर, कुल्लू (1500 मीटर व 5000 मीटर), बृजलाल ठाकुर, मंडी (100 मीटर हर्डल व 300 मीटर हर्डल जिसे बाधा दौड़ भी कहते हैं)।

55 से ऊपर के आयु वर्ग में भीषण सिंह चौहान, शिमला (सचिव-मास्टर्स एथलेटिक्स) का चयन हुआ है (डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो और शॉटपुट) सभी चयनित खिलाड़ियों को फिर से शुभकामनाएँ और आशा है कि वह हिमाचल प्रदेश व भारतवर्ष का मान वर्ल्ड चैंपियनशिप में रखेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। सचिव भीष्म सिंह ने बताया कि चयनित खिलाडियों के साथ मास्टर एथलेटिक्स फ़ेडरेशन हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेगा, खिलाडियों को इस विशेष उपलब्धि के शिमला में सम्मानित भी किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के एथलीट्स ने जीता वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 का मुकाबला

Previous articleIndia Today Group Honors Mcleodganj In Tourism Survey & Awards 2023
Next articleSJVN Hosts Capacity Building Training Program For Vigilance Officers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here